तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को 15 अगस्त के झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाला फोन कॉल आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पुलिस व इंटेलिजेंस विभाग पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, धमकी वाले कॉल से शासन-प्रशासन में खलबली मच गई और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं
धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर कॉलर को हिरासत में लिया. अब यह जांच हो रही है कि इस धमकी के पीछे कोई संगठित साजिश है या यह अकेले व्यक्ति की हरकत थी. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम होते हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहते हैं. बम निरोधक दस्ते और खुफिया यूनिट सतर्क रहती हैं.
जुलाई में भी मिली थी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब सीएम स्टालिन को बम धमकी मिली हो. जुलाई के आखिरी सप्ताह में भी एक अज्ञात कॉलर ने चेन्नई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया था कि स्टालिन के अलवरपेट स्थित आवास में बम रखा गया है. उस समय बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के साथ पूरे परिसर की तलाशी ली गई थी, जो एक घंटे से अधिक चली. बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि वह धमकी झूठी थी और कोई विस्फोटक नहीं मिला.
सुरक्षा पर हाई अलर्ट
स्वतंत्रता दिवस के दिन तमिलनाडु में हाई-लेवल सुरक्षा लागू की जाती है. सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यक्रमों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात रहते हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
हल्का चक्कर आने पर हुए थे एडमिट
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पिछले महीने ही अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्हें उन्हें चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल की एक अन्य शाखा में एडमिट किया था. उन्हें हल्का चक्कर आने की शिकायत के बाद भर्तीकराया गया था.