मध्य प्रदेश में बदला ‘सीएम राइज स्कूल’ का नाम, CM मोहन का बड़ा ऐलान, यहां जानें क्या होगा नया नाम?

मध्य प्रदेश में अब ‘सीएम राइज स्कूल’ (CM Rise School) का नाम बदल गया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की है. जिसके बाद अब ‘सीएम राइज स्कूल’ नया नाम से जाना जाएगा. दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ‘स्कूल चलें हम’ अभियान-2025 कार्यक्रम में इसकी घोषणा की.

Advertisement

अब ‘सांदीपनि स्कूल’ के नाम से जाना जाएगा सीएम राइज स्कूल

मुख्यमंत्री मोहन यादव के अनुसार, ‘सीएम राइज स्कूल’ का नाम बदलकर सांदीपनि स्कूल (Sandipani School) कर दिया गया है. बता दें कि ऋषि सांदीपनि के नाम पर इस स्कूल का नामकरण किया गया है.

CM मोहन यादव ने क्यों बदला सीएम राइज स्कूल का नाम?

‘स्कूल चलें हम अभियान 2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) का नाम बदल दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘अंग्रेज तो चले गए… लेकिन यह मानसिकता तकलीफ देती है. सीएम राइज स्कूल नाम खटकता है. इसका नाम बदलने की इच्छा है. अब से सीएम राइज स्कूल नहीं होगा, इसलिए अब ये सांदीपनि स्कूल कहलाएंगे.

कौन थे  ऋषि सांदीपनि?

गुरु ऋषि सांदीपनि भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा के गुरु थे. सांदीपनि ने श्री कृष्ण को 64 कलाओं की शिक्षा दी थी. वो वेद, शास्त्रों, धनुर्वेद, कलाओं और आध्यात्मिक ज्ञान के प्रकांड विद्वान थे और उन्हें ‘देवताओं का ऋषि’ भी कहा जाता है. बता दें कि गुरु सांदीपनि का आश्रम मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है.

Advertisements