छतरपुर जिले में बुधवार को एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए बवाल पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दोषियों को पहचान कर अधिकारियों से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए है. दरअसल, आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज विशेष समुदाय के लोगों ने थाने पर पथराव किया, जिसमें थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ICU में भर्ती चोटिल थाना प्रभारी की हालत गंभीर बनी हुई है.
आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज विशेष समुदाय के करीब 500 लोगों द्वारा किए गए पथराव में घायल थाना प्रभारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. थाने पर हुए पथराव के बाद जिले में प्रशासन अलर्ट मोड में है. सीएम मोहन ने दोषियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सीएम मोहन ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया साइट ‘एक्स ‘पर ट्वीट करते हुए लिखा,”छतरपुर जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. मध्य प्रदेश ‘शांति का प्रदेश’है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में लें, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
घटना से आहत दिख रहे मध्य प्रदेश सीएम मोहन ने आगे लिखा, मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है.
गौरतलब है बुधवार को विशेष समुदाय को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद भड़क गया. शाम करीब 5 बजे थाने पर मा्मले की शिकायती लेकर थाने पहुंचे और मामला तब तूल पकड़ ग जब थाने के बाहर जमा विशेष समुदाय के लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे.
कोतवाली थाने के बाहर नारेबाजी कर रहे कुछ लोगों के पास हथियार और पत्थर थे. पुलिस ने जब भीड़ को तितर-बितर करने के लिए थाने का मेन गेट बंद कर दिया. तो नारेबाजी कर रही भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत थाना प्रभारी को गंभीर चोटें आई.
थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे विशेष समुदाय द्वारा की गई पत्थरबाजी में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए. पत्थरबाजी में टीआई अरविंद कुंजर की हालत नाजुक बताई जा रही है. आईसीयू में भर्ती कराए गए थाना प्रभारी कुंजन का फिलहाल इलाज चल रहा है.