उज्जैन में बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव डमरू बजाते हुए देखे गए, तो वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ राजेंद्र शुक्ल ने झांज बजाई. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल तालियां बजाते हुए देखे गए. कुल मिलाकर सवारी के दौरान सभी बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कालों के काल बाबा महाकाल की दूसरी सवारी सोमवार को नगर में धूमधाम से निकली गई. सवारी अपने परंपरागत मार्ग से होती हुई पहले रामघाट पहुंची और उसके बाद विभिन्न मार्गो से होती हुई महाकाल मंदिर पहुंची. सवारी की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सभा मंडप में बाबा महाकाल के चंद्रमोलेश्वर और भगवान मनमहेश स्वरुप का पूजन अर्चन कर की. जिसके बाद चंद्रमोलेश्वर स्वरूप को पालकी में और मनमहेश स्वरुप को हाथी पर विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया गया.
सीएम मोहन यादव ने बजाया डमरू
वैसे तो बाबा महाकाल की पूरी सवारी ही दिव्य और भव्य थी, लेकिन आज की सवारी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव न सिर्फ सवारी में पैदल चलते दिखाई दिए, बल्कि उन्होंने डमरू बजाकर बाबा महाकाल के प्रति अपनी भक्ति का प्रदर्शन भी किया. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने भी तालियां और झांझ बजाई.
पुलिस बैंड की हुई प्रस्तुति
बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में आज बाबा महाकाल के दो स्वरूपों के दर्शन हुए. आज भगवान चंद्रमोलेश्वर पालकी में सवार होकर प्रजा को दर्शन देने निकले तो वही हाथी पर भगवान मनमहेश के भी भक्तों ने दर्शन किए. आगामी दिनों में जैसे-जैसे सवारी का क्रम बढ़ता जाएगा. वैसे-वैसे भगवान महाकाल के अन्य स्वरूप भी सवारी में निकाले जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार, 300 पुलिस जवानों ने आज पुलिस बैंड की ओर से शिव भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई.