एयर स्ट्राइक पर बोले CM मोहन-जय हिंद, मंत्रियों ने लिखा-ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है

Indian Army Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. बताया जा रहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पीओके के बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में यह एयर स्ट्राइक की गई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह बड़ी कार्रवाई भारत की तरफ से की गई है, जिस पर मध्यप्रदेश में भी प्रतिक्रियाओं को दौर शुरू हो गया है. पक्ष-विपक्ष सभी नेताओं ने भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया है. सीएम मोहन यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा ‘भारत माता की जय’.

सीएम मोहन ने रीट्वीट की आर्मी की पोस्ट

सीएम मोहन यादव ने भारतीय सेना की तरफ से जारी की गई पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भारत माता की जय’. बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसमें मध्यप्रदेश के एक पर्यटक सुशील नाथलिया भी शामिल थे. जिन पर आतंकियों ने गोली चला दी थी. वहीं इस घटना के बाद अब भारतीय सेना की तरफ से बड़ा बदला लिया गया है.

मंत्रियों ने भी दी प्रतिक्रिया

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर केंद्रीय मंत्रियों और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्रियों ने भी प्रतिक्रिया दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा ‘धर्मो रक्षति रक्षितः जय हिन्द!’ वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई, मंत्री प्रहलाद पटेल ने लिखा ‘ये नया भारत है’. वहीं छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने लिखा कि टयह नया भारत है घर में घुसकर मारता है.’भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा ‘भारत माता की जय.’ लगातार दोनों राज्यों के नेताओं ने एयर स्ट्राइक पर भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाया है.

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में यहां होगी मॉक ड्रिल

वहीं आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी मॉक ड्रिल होगी, भारत के 244 जिलों में यह मॉक ड्रिल होनी है, जिसमें मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी को चुना गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले को चुना गया है. यहां पर सभी तैयारियां शुरू हो गई है. मॉक ड्रिल में सायरन बजेगा और ब्लेकआउट होगा.

Advertisements
Advertisement