मध्य प्रदेश में`छावा` का जादू! CM मोहन ने मंत्री-विधायकों संग देखी फिल्म, बोले-`ऐसा बेटा भगवान…`

इन दिनों फिल्म छावा का क्रेज पूरे देश में देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. ऐसे में सीएम मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल के लेक व्यू अशोका होटल के ओपन थिएटर में मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म “छावा” देखी. फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि ऐसी फिल्में देशभक्ति का संदेश देती हैं और हम सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. बता दें कि सोमवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी विधायकों को फिल्म छावा देखने के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisement

सीएम मोहन यादव ने देखी फिल्म

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सोमवार शाम को मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म छावा देखने पहुंचे. भोपाल के लेक व्यू अशोका होटल के ओपन थियेटर में उन्होंने फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि ‘भगवान ऐसा बेटा सबको दे. ऐसी फिल्में देशभक्ति का संदेश देती हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ‘जिव्हा कटी, खून बहाया, धरम का सौदा किया नहीं. शिवाजी का बेटा था वह, गलत राह पर चला नहीं. माननीय विधानसभा अध्यक्ष सहित कैबिनेट के साथीगण, विधायकगणों के साथ आज ओपन थिएटर में छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ देखने का अवसर मिला.’

एमपी में टैक्स फ्री है मूवी

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ एमपी में टैक्स फ्री है. यह फिल्म महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस निर्मित छावा एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है. इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज, रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब, डायना पेंटी ने जीनत-उन-निसा बेगम, दिव्या दत्ता ने सोयराबाई, विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश और आशुतोष राणा ने हम्बीरराव मोहिते की भूमिका निभाई है. यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है.यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी.

Advertisements