मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना जिले के चित्रकूट में प्रदेश स्तरीय “आभार सह-उपहार कार्यक्रम” का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरे प्रदेश की बहनें आजीविका मिशन के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्होंने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण का माध्यम बनी मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
10 अगस्त को बहनों को खाते में आएंगे 1500
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में 10 अगस्त तक लगातार लाड़ली बहनों के बीच रक्षाबंधन का उत्सव मनाएं. 10 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खाते में एक साथ 1500 रुपये आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 1250 रुपये लाड़ली बहना योजना की राशि है, जबकि 250 रुपये बहनों को रक्षाबंधन की राखी और मिठाई खरीदने के लिए उपहार स्वरूप मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने गैस रीफिल के लिए 450 रुपये देने का भी निर्णय किया है वह भी हम प्रदेश की बहनों को दे रहे हैं.
सीएम ने बहनों के लिए गाया गीत, बेटियों को झुलाया झूला
मुख्यमंत्री डॉ. यादव पावन नगरी चित्रकूट में लाड़ली बहनों और बेटियों के साथ आनंद और खुशी से गदगद दिखे. उन्होंने मंच से अपनी बहनों के लिए प्रसिद्ध गीत फूलों का तारों का, सबका कहना है- “एक हजारों में मेरी बहना हैं” भी गाया .इस अवसर पर उन्होंने बेटियों को झूला झुलाकर आशीर्वाद दिया.
अकेले सतना जिले में 3 लाख 84 हजार लाड़ली बहनें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न योजनाओं के तहत महिला हितग्राहियों को लाभान्वित कर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में सारे त्योहारों की श्रृंखला सरकार समाज के साथ मिलकर मनाना चाहती है. सभी त्यौहार आपस में भाईचारा बढ़ाने के लिए हैं खासकर नारी सशक्तिकरण के लिए ये बड़ी योजना है.