मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं, जबकि उन्हें इस जगत में रहने का हक नहीं है। सीएम ने कहा कि अगर इतनी परेशानी है तो राहुल गांधी को अपने नाना-नानी के पास चले जाना चाहिए।
सीएम यादव ने आमसभा में कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने में लगा है। राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे। अगर उन्हें सच जानना था तो वे वहां जाकर देख लेते, बम के नीचे सब पता चल जाता। अब वे चुनाव आयोग पर भी सवाल उठा रहे हैं। यादव ने कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है, ऐसे में राहुल गांधी को अटल बिहारी वाजपेयी से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने सभी नेताओं के साथ काम कर लोकतंत्र को मजबूत किया था।
मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले में 101 हेक्टेयर के नए औद्योगिक पार्क के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने हाइड्रोजन यूनिट का भूमिपूजन किया और कहा कि यह क्षेत्र विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि पिपरसेवा में 157.5 करोड़ रुपए की लागत से 500 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाला सोलर प्लांट 2030 तक तैयार होगा।
यादव ने कहा कि कभी मुरैना-चंबल में उद्योगपति कदम रखने से डरते थे, क्योंकि कांग्रेस ने डकैतों को जमीन दी थी। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और यहां उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मुरैना में 300 करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है।
भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद सीएम शनि मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए। इसके बाद वे ग्राम रजौधा में सांदीपनी स्कूल का लोकार्पण करेंगे और आसमानी माता मंदिर भी जाएंगे। दिन में वे अंबाह में अटल पार्क पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नौ फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शाम को वे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।