मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर जिले के खजुराहो-झांसी हाईवे पर हुए सड़क हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के 7 लोगों की असामयिक मृत्यु और 6 लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की भी कामना की है.
बागेश्वर धाम जाते वक्त हुआ सड़क हादसा
खजुराहो-झांसी हाईवे पर महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जाते समय सड़क दुर्घटना हो गई थी. ये हादसा तड़के हुआ था. हादसे से ऑटो में सवार 13 लोग प्रभावित हुए. जिनमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. और 6 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
इस हादसे के सभी शिकार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घायलों को हर संभव सहायता देने और उचित इलाज के लिए निर्देश दिये हैं.
विदिशा में 3 मासूमों की मौत पर दुख किया प्रकट
वहीं सीएम ने विदिशा जिले की गंजबासौदा में क्यूटन नदी में नहाने गए तीन मासूम बच्चों के डूबने से मौत पर भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. राज्य शासन की ओर से पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं