Vayam Bharat

बोट क्लब पर लहरों के बीच CM माेहन यादव ने लहराया तिरंगा, ये गाना गाकर बांधा समा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बोट क्लब  में आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, सांसद वीडी शर्मा, अलोक शर्मा, दर्शन सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बोट क्लब पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान की श्रृंखला में “एमपीटी लहर फास्ट रेस्टोरेंट” का शुभारंभ भी किया. उन्होंने कहा “एमपीटी लहर” भोजन में स्वाद एवं शुद्धता के साथ अपनी पहचान बनाए, यही शुभकामनाएं हैं.

Advertisement

मुख्मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से देशभर में देशभक्ति का एक अलग ही वातावरण बना हुआ है. इस उपलक्ष्य में भोपाल के बोट क्लब पर भी आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मेरी ओर से सभी को शुभकामनाएं. देशभक्ति के स्वरों से गुंजायमान मध्यप्रदेश की धरती तिरंगामय हो गयी है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान देश और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में चल रहा है.

शान तिरंगा, मान तिरंगा, हम सबका अभिमान तिरंगा : मुख्यमंत्री मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपील करते हुए कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी प्रदेशवासी 9 से 15 अगस्त तक अपने घर की छत पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें. यह अभियान उन असंख्य अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है, जिन्होंने मां भारती के सम्मान व स्वाभिमान के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. सीएम ने कहा तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी http://harghartiranga.com पर जरूर अपलोड करें. आइए, हम संकल्प लें और इसे साकार भी करें कि मध्यप्रदेश के हर घर पर ​तिरंगा लहराएगा और उन विभूतियों को श्रद्धापूर्वक नमन करेंगे, जिन्होंने हमारे प्रदेश को अपने तप और त्याग से समृद्ध बनाया.

Advertisements