मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार विकास कार्यों की प्रगति का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने आज सोमवार को ग्वालियर में जेसी मिल का निरीक्षण किया. सीएम मोहन यादव ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों से मिल को लेकर विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, मजदूर, पिछड़ा वर्ग सभी को साथ लेकर चलना चाहती है. हमारी सरकार का मिशन प्रदेश में विकास कार्यों को बढ़ावा देना और सभी वर्गों के जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना है.
मजदूरों के हक के लिए सरकार प्रतिबद्ध
ग्वालियर जेसी मिल के मजदूरों के प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मजदूरों और गरीबों का हक दिलाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि उस दिशा में हम सक्रियता से आगे बढ़कर काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश की प्रमुख बातें:-
उन्होंने कहा अगर हम औद्योगिक निवेश चाहते हैं तो मजदूरों के हित में भी हमारी सरकार सबसे पहले खड़ी है.
सीएम ने कहा कि जेसी मिल का पुराना प्रकरण है जिसमें शासन एक पार्टी है. इस नाते से हमने निर्णय किया है कि मजदूरों के हित में हमारा निर्णय होना चाहिए.
सबसे पहले जो 7-8 हजार मजदूर हैं उनके पक्ष में जो सरकार का भाव है कि उन सबको मदद करके हम अपने उस कमिटमेंट को निभाएं.
जब इंडस्ट्री डली होगी, बहुत पुरानी बात हो गई है लेकिन आज भी लोग उम्मीद में बैठे हैं. सरकार किसी की उम्मीद नहीं तोड़ेगी.
हम कोर्ट में स्वयं भी इस पक्ष को रख रहे हैं. हम उनसे जुड़े हुए जो भी पक्ष है सबके हितों का ध्यान रखते हुए इसका समाधान खोजना चाहते हैं.