राजगढ़ से 12 जुलाई को सीएम मोहन यादव लाडली बहनों को देंगे तोहफा, बहनों की बल्ले-बल्ले

मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए अच्छी खबर इस बार 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में इस बार मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव नरसिंहगढ़ से सिंगल क्लिक के माध्यम से 1500-1500 रुपये डालेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसमें राजगढ़ जिले की भी 2 लाख 95 हजार लाड़ली बहनें सीधे तौर पर लाभान्वित होंगी.

Advertisement
हर माह सरकार द्वारा लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250-1250 रुपये डाले जाते हैं. इसी के तहत इस बार नरसिंहगढ़ में लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि ट्रांसफर करने के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम 12 जुलाई को नरसिंहगढ़ में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव खुद शामिल होगा हर माह मिलने वाली 1250-1250 रुपये के अलावा 9 अगस्त को आने वाले रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए 250-250 रुपये प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में अतिरिक्त राशि डालेंगे। इस तरह से इस बार मप्र की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में राजगढ़ से 1500-1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। राज्यस्तरीय कार्यक्रम  को लेकर नरसिंहगढ़ में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. फिलहाल यहां पर सिर्फ लाड़ली बहनों के खातों में
राशि डालने का ही कार्यक्रम तय किया किए गए हैं.
राजगढ़ जिले की 2 लाख 95 हजार लाड़लियों को मिलेगा लाभः
लाड़ली बहना योजना के तहत राजगढ़ जिले की भी 2 लाख 95 हजार महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री द्वारा जो राशि ट्रांसफर की जाएगी उसमें राजगढ़ जिले की भी 2 लाख 95 हजार महिलाएं शामिल रहेंगी। उनके खातो में भी 1500-1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. 250 रुपये अतिरिक्त लाड़ली बहनों के खातों में डालने के पीछे मुख्य मकसद है कि बहने रक्षाबंधन पर्व ठीक से मना सके। लाड़ली बहनों के प्रदेश स्तरीय आयोजन को सफल बनाने के लिए मंडी परिसर में होगा आयोजन, तैयारियां की शुरू कर दी गई.
नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री 12 जुलाई को नरसिंहगढ़ आएंगे। यहां से वह मप्र की लाड़ली बहनों के खातों में 1500-1500 रुपये ट्रांसफर करेंगे. 1250 के हलावा 250-250 रुपये बहनों को रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए ट्रांसफर किए जाएंगे. तैयारियां शुरू कर दी है.
मंडी परिसर में होगा आयोजन, तैयारियां की शुरू पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
नरसिंहगढ़ में 12 जुलाई को मुख्यमंत्री कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहुंचेगे। यहां पर वह सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा आमसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। तैयारियों को लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक मोहन शर्मा, एसपी अमित कुमार तोलानी व जिला पंचायत सीईओ महिप किशोर तेजस्वी ने स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल मंडी परिसर व हेलीपैड स्थल का जायजा लिया। आयोजन व सुरक्षा के लिहाज से तैयारियों पर मंथन किया गया। विधायक शर्मा ने आयोजन के लिए मंडी परिसर को उपयुक्त स्थान बताया, जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व इंतजामों को लेकर अपने अधिनस्थ अमले को जरूरी निर्देश दिए हैं.
राजगढ़ जिले सहित आसपास के कुछ जिलों से भी लाड़ली बहनों को उक्त आयोजिन में बुलाया जाएगा। सीमावर्ती जिलों से महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से उन्हें बुलाने की तैयारी की जा रही हे.
Advertisements