मऊगंज: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज जिले के दौरे पर आएंगे. अपने इस पहले दौरे में मुख्यमंत्री जिले के दो प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों बहुती जलप्रपात और देवतालाब शिव मंदिर का भ्रमण करेंगे. इसके बाद वे देवतालाब स्टेडियम में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे. देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा जिले के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर और पूरी जिम्मेदारी से पूरी की जाएं. गौतम ने कहा- मुख्यमंत्री पहली बार देवतालाब आ रहे हैं. इस दौरे से जिले के विकास को नई गति मिलेगी. बैठक में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बहुती जलप्रपात से शुरू होगा. यहां से वे सीधे देवतालाब पहुंचेंगे और शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद देवतालाब स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, लोकार्पण-शिलान्यास और लोक कला एवं लोकरंग के प्रदर्शन भी होंगे.
कलेक्टर ने अधिकारियों को साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, पार्किंग, यातायात और सुरक्षा इंतज़ाम पूरी तरह दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही हेलीपैड निर्माण, मंच की साज-सज्जा, बेरिकेडिंग, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की भी जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई है. बैठक में डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर, एडीएम पीके पाण्डेय, एसडीएम मऊगंज राजेश मेहता, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.