बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में नीतीश कुमार इंजीनियर से कह रहे हैं कि कहिए तो आपके पैर छू लें. ये कहकर नीतीश कुमार आगे बढ़ने लगते हैं जिसके बाद इंजीनियर पीछे हटते हुए उनसे ऐसा नहीं करने की विनती करता है.
दरअसल नीतीश कुमार बिहार की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ पर गाय घाट से लेकर कंगन घाट तक 3.4 किलोमीटर बने पुल का लोकार्पण करने गए थे. यह जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का उद्घाटन कार्यक्रम था. दीघा से लेकर दीदारगंज के बीच 21.5 किलोमीटर लंबा पुल गंगा के ऊपर बनाया जा रहा है जिसे जेपी गंगा पथ कहा जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस परियोजना के काम में हो रही देरी को लेकर नीतीश कुमार क्षुब्ध दिखे और इंजीनियरों से काम में तेजी लाने का आग्रह करते हुए कहने लगे कि कहिए तो हम आपके पैर छू लेते हैं लेकिन इसका निर्माण तेजी से करिए.
हालांकि नीतीश कुमार की इस बात को सुनकर जेपी गंगा पथ के प्रोजेक्ट मैनेजर चौंक गए और तुरंत पीछे हटते हुए कहने लगे नहीं-नहीं सर ऐसा मत करिए. हालांकि यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले राजस्व और भूमि सुधार विभाग के एक कार्यक्रम में जल्दी काम करने को लेकर नीतीश कुमार ने एक आईएएस अधिकारी से कहा था कि हम आपके सामने हाथ जोड़ते हैं इस काम को जल्दी कर दीजिए.
बता दें कि जेपी गंगा पथ नीतीश कुमार का बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और इससे पटनावासियों को हमेशा के लिए जाम से मुक्ति मिल जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी के अलावा रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे.