बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन में हैं. मुख्यमंत्री आज अभिलेख भवन पहुंचे. यहां उन्होंने नए भवन के विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अभिलेख भवन परिसर के अंदर जाकर जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी ली.
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान अभिलेख भवन में भारी मात्रा में अभिलेख संरक्षित किए गए हैं. अब नये भवन की आवश्यकता को देखते हुए अभिलेख भवन को विस्तारित किया जा रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा कि नये भवन में अभिलेखों के व्यवस्थित संग्रहण की और ज्यादा सुविधा होगी. साथ ही यहां रिसर्च स्कॉलर के लिए भी अध्ययन एवं शोध की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. कैफेटेरिया के साथ-साथ यहां अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी.
अभिलेखों की संख्या बढ़ रही है- सीएम
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिलेख भवन में महत्वपूर्ण सरकारी अभिलेख रखे जाते हैं. अभिलेखों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अभिलेख भवन परिसर में अभिलेख भवन के पीछे वाले भाग में नए भवन के निर्माण कराया जा रहा है. ताकि महत्वपूर्ण रिकॉर्डों को और बेहतर ढंग से संरक्षित रखा जा सके.
उन्होंने कहा कि इस नए भवन निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करें. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग डॉ. एस. सिद्धार्थ उपस्थित थे.