बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों संवाद यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान उन्होंने मोतिहारी में पत्रकारों से बात करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम राजनीतिक रूप से टायर्ड करार देते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब टायर्ड हो गए हैं और अब वह होश में नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश खुद टायर्ड हैं और रिटायर्ड अधिकारी अब बिहार की सरकार को चला रहे हैं. उनके अगल-बगल में दिल्ली और पटना में रहने वाले लोग अब उनको गाइड कर रहे हैं. वहीं सीएम की प्रगति यात्रा पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी यात्रा पर अरबों रुपए की राशि खर्च की जा रही है. यह प्रगति यात्रा नहीं बल्कि अधिकारियों को लूट की छूट यात्रा है. यह प्रगति यात्रा नहीं बल्कि बिहार की दुर्गति यात्रा है. वो अपनी यात्रा के दौरान चुप्पी साधे हैं. ना किसी से संवाद करते है ना किसी अधिकारी से बात करते है.
‘बिहार में अधिकारी लूट रहे है, CM मूकदर्शक बने देख रहे’
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अधिकारी लूट रहे है और मुख्यमंत्री मूकदर्शक बनकर सब कुछ देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब तो यात्रा में भी नहीं बोल पा रहे हैं हालत अब ऐसी हो चुकी है कि उन्हें राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है. अब वह निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार बीजेपी के इशारों पर चल रही है. कुछ लोग सीएम को हाईजैक कर चुके हैं. जिनमें कुछ दिल्ली और कुछ पटना में हैं. वहीं लोग अपने फायदे के लिए बीजेपी के साथ मिलकर बिहार की सरकार चला रहे हैं.
‘हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे’
दरअसल पिछले कुछ समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं. हालांकि बीते शनिवार को नीतीश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब वह एनडीए में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे. नीतीश के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव लगातार उन पर हमलावर हैं.