बिहार में खिचड़ी पर एक बार फिर राजनीति गरमाती दिख रही है. मकर संक्रांति के अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के यहां आयोजित भोज के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे, लेकिन बगैर कुछ खाए ही वापस लौट गए. नीतीश के पहुंचने के बाद भी चिराग वहां पर मौजूद नहीं थे और फिर 5 मिनट रुकने के बाद वह वापस लौट गए.
चिराग पासवान के चूड़ा-दही भोज कार्यक्रम में उनके आने के पहले ही सीएम नीतीश कुमार पहुंच गए. पार्टी के ऑफिस में सिर्फ लोक जनशक्ति पार्टी (LJP-R) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ही मौजूद थे. वहां पर मौजूद नीतीश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. फिर 5 मिनट रुके रहे और वहां से निकल गए.
खुद चिराग पासवान 12 बजे पहुंचे
नीतीश वहां पर करीब 5 मिनट तक इंतजार करते रहे लेकिन चिराग पासवान पहुंच नहीं पाए. मुख्यमंत्री के निकलते वक्त भी चिराग पार्टी ऑफिस पहुंच नहीं सके थे. सीएम नीतीश करीब 10.20 में ही एलजेपी ऑफिस पहुंच गए थे जबकि चिराग काफी देर बाद दोपहर 12 बजे वहां पहुंचे.
हालांकि इस घटना के बाद बिहार की सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दलों की ओर से इस प्रकरण पर तंज भी कसा जाने लगा है. चिराग ने अपने पार्टी ऑफिस में मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा का भोज रखा था और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत गठबंधन के सभी दलों के नेताओं को न्योता भी दिया था, लेकिन मुख्य मेहमान के आने के वक्त मेजबान ही वहां से नदारद रहा था.
राजनीति में कुछ भी असंभव नहींः मीसा भारती
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मीसा भारती ने कहा, “सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं. इस तरह की चर्चाएं (बिहार में राजनीतिक बदलाव) पिछले कुछ समय से लगातार चल रही हैं क्योंकि पहले भी मकर संक्रांति के बाद बदलाव हो चुके हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. नए साल पर आज से ही शुभ काम शुरू हो जाते हैं. हम ईश्वर से यही कामना करते हैं कि नए साल 2025 में बिहार की तरक्की हो, बेरोजगारी दूर हो और बिहार में कई फैक्ट्रियां लगें.”