बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने राजनीति में आने की संभावना को खारिज किया है. शुक्रवार को पटना की एक दुकान पर शॉपिंग करने निकले निशांत से जब मीडिया ने पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आएंगे? इसका जवाब देते हुए निशांत ने कहा कि वो आध्यात्म के रास्ते पर चल रहे हैं.
दुकान से खरीददारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए निशांत ने कहा कि वह आध्यात्मिक दृष्णिकोण से मोबाइल की दुकान पर आए हैं . उन्होंने कहा कि मैं मोबाइल पर हरे रामा- हरे कृष्णा सुनता हूं, उसमें आवाज अच्छी तरह से नहीं आती है इसलिए स्पीकर खरीदने आया हूं तांकि और अच्छा से सुन सकूं. निशांत ने राजनीति में आने की संभावना को करते हुए कहा कि वह आध्यात्म के पथ पर चल रहे हैं.
राजनीति में एंट्री के कयासों के बीच इन्हें सुनिये।बहुत सारे लोग इन्हें पहचानते भी नहीं होंगे क्योंकि नीतीश कुमार ने अपने परिवार को अब तक राजनीति से दूर रखा है।ये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत हैं। pic.twitter.com/7z8iGPP0Es
— Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) July 27, 2024
आपको बता दें कि निशांत पहले भी राजनीति में आने की संभावना को खारिज कर चुके हैं. कुछ साल पहले भी उन्होंने इसी तरह का बयान देते हुए कहा था कि वह कभी भी पिता की तरह राजनीति में नहीं आएंगे बल्कि आजीवन अपना जीवन अध्यात्म की ओर ही समर्पित करेंगे.निशांत राजनीतिक कार्यक्रमों और आयोजनों से भी दूर रहते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी नहीं है.
बिहार में 8 बार सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार का बहुत छोटा परिवार है. उनके परिवार के ज्यादातर सदस्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं. राजनीति में भी सक्रिय नहीं हैं. लालू यादव परिवार से उलट नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार (48 साल) कभी विवाद में नहीं आए. ना वे राजनीति में सक्रिय हैं. निशांत अपने पिता की तरह ही इंजीनियर हैं. वे बीआईटी मेसरा से ग्रेजुएट हैं.