पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त होने पर CM उमर अब्दुल्ला की पहली प्रतिक्रिया, ‘जवाब देने का तरीका…’

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया. इससे बौखलाई पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी कर रही है. इसमें 10 नागरिकों की मौत हो गई. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद थे. शाह ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सीमा पर रहने वाली नागरिक आबादी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए. इमरजेंसी की स्थिति के लिए बंकर तैयार रखे जाएं.

Advertisement

पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने सारे डीसी से बात की है, जहां-जहां सिविलयन को निकालने की आवश्यकता होगी उन्हें निकाला जाएगा. हमारे हाथ में यह खेल नहीं है.

शुरुआत वहां से हुई- उमर अब्दुल्ला

सीएम ने कहा, ”शुरुआत पहलगाम में हुआ, जहां 26 बेगुनाह लोगों को मारा गया. तब केंद्र सरकार ने कहा कि इसका हम जवाब देंगे. अपने तरीके से देंगे. जवाब देने का तरीका यही था कि हमने पाकिस्तान में नागरिक और सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई नहीं की, आतंकियों को निशाना बनाया. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही है. हमारे नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.”

उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”शुरुआत वहां से हुई, यहां से नहीं हुई. पहलगाम में लोगों को इस तरह मारा नहीं गया होता तो ये दिन नहीं आता. हम आराम से रह रहे थे, पर्यटन का दबदबा था. नियंत्रण रेखा पर शांति थी. हमारे बनाए हुए हालात नहीं हैं. हमलोगों में से कोई जंग नहीं चाहता, जम्मू-कश्मीर में पहले जो भी वार हुए जम्मू-कश्मीर को प्रभावित किया. हम तो चाहेंगे कि हालात दोबारा ठीक हो, पहले पाकिस्तान को बंदूक शांत करनी पड़ेगी, फिर यहां से बंदूक नहीं चलेगी.”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद सेना ने बुधवार (7 मई) की सुबह एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.

Advertisements