नाइजर में किडनैप भारतीय नागरिक को लेकर सीएम उमर ने जताई चिंता, बचाने के लिए केंद्र से लगाई गुहार

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में आतंकवादियों ने भारतीय नागरिक रंजीत सिंह का अपहरण कर लिया है. उसका परिवार उसे सुरक्षित घर वापस लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है. रंजीत सिंह जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले का रहने वाला है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी उसकी सही सलामत रिहाई के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है.

Advertisement1

उमर के अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया मुख्यमंत्री ने रामबन के रहने वाले रंजीत सिंह के अपहरण पर चिंता व्यक्त की है. वह माननीय विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं विदेश मंत्रालय से सिंह की सुरक्षित और शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हैं’. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से यह अनुरोध पीड़ित रंकीत सिंह की पत्नी शीला देवी की तरफ से उनकी रिहाई के लिए की गई अपील के एक दिन बाद किया है.

शीला देवी ने बीते शनिवार को कहा था कि उनके पति रंजीत सिंह नाइजर में एक बिजली वितरण कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और परिवार का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. शीला का कहना है कि 15 जुलाई को व्हाट्सएप के जरिए उनकी बात पति रंजीत से हुई थी उसके बाद से उनका पति से कोई संपर्क नहीं हो पाया. शीला ने बताया कि उन्होंने ने कंपनी को कॉल किया था, और शुरुआत में कहा गया है कि कार्यस्थल पर नेटवर्क नहीं है.

दोस्त से मिलीअपहरण की जानकारी

उन्होंने बताया कि उनके पति के अपहरण के बारे में उनके दोस्त से उन्हें अगले दिन जानकारी मिली. कंपनी के प्रबंधन ने बताया कि आतंकी हमले के कारण वह मौके से भाग गएऔर घने जंगलों में पहुंच गए. शीला ने बताया कि चार दिन बीत गए हैं और अपहर्ताओं के चंगुल से उनके पति को छुड़ाने को लेकर अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है.

शीला ने आरोप लगाया कि कंपनी से संपर्क करने की उनकी बार-बार की गई कोशिशों के बाद भी उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि मेरे पति किस हाल में हैं मुझे स्थानीय सरकार के प्रयासों के बारे में कोई जानकारी नहीं है’. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान से भी मुलाकात की थी. उपायुक्त ने कहा कि वह अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करेंगे, लेकिन मुझे पता है कि मुख्य काम हमारे विदेश मंत्रालय का है. अगर वे चाहें, तो मेरे पति सुरक्षित घर आ जाएंगे.

आतंकियों ने की 2 भारतीयों की हत्या

भारतीय दूतावास के मुताबिक दक्षिण पश्चिम नाइजर में आतंकी हमले में दो भारतीयों की हत्या कर दी गई, जबकि एक का अपहरण कर लिया गया. नाइजर मीडिया ने बताया था कि अज्ञात बंदूकधारियों ने राजधानी नियामी से करीब 130 किलोमीटर दूर डोसो में एक निर्माण स्थल की सुरक्षा कर रही सेना की एक इकाई पर हमला किया था. इससे पहले मार्च में नाइजर में ग्रेट सहारा के कोकोरू में इस्लामिक स्टेट द्वारा आतंकवादी हमला किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 44 नागरिकों की मौत हो गई थी और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Advertisements
Advertisement