Vayam Bharat

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के सफल आयोजन पर अधिकारियों को किया सीएम साय ने किया सम्मानित

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक ने साबित किया है कि यह बैठक आगे चलकर सरगुजा क्षेत्र में विकास को नया मकाम दिलाने में एक अहम भूमिका निभाएगा. इसका पहला अनुमान तो प्राधिकरण का बजट 25 करोड़ रुपये बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये किए जाने से लगाया जा सकता है. इसके साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए बैठक में किए गए कई अहम फैसलों से आने वाले समय में क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और कई वर्षों तक क्षेत्र को इसका सकारात्मक परिणाम मिलता रहेगा.

Advertisement

बैठक के सफल आयोजन एवं सफल परिणामों को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनकी धर्मपत्नी कौसल्या साय द्वारा बैठक की उत्तम व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के द्वारा की गई तैयारियों के लिए सराहना करते हुए अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मधेश्वर की अनुपम छटा की प्रतिकृति प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, नंदजी पाण्डेय, प्रशांत कुमार कुशवाहा, SDOP विनोद मंडावी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, हरिओम द्विवेदी, ऋतुराज सिंह बिसेन, उप पुलिस अधीक्षक सुरक्षा विजय सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: टीबी मुक्त पंचायत बनाने बैगा-गुनिया करेंगे सहयोग, जिला प्रशासन की सार्थक पहल

Advertisements