Vayam Bharat

डोडा एनकाउंटर पर ओवैसी को सीएम साय का जवाब, कहा- दुनिया देखी है किस तरह घर में घुस कर मारे हैं

रायपुर: जम्मू कश्मीर के डोडा एनकाउंटर में आतंकी हमले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर आक्रामक बना हुआ है. डोडा आतंकी हमले में शहीद जवानों पर एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सीधे पीएम मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि डोडा हमले की पूरी जिम्मेदारी पीएम नरेंद्र मोदी की है. दहशतगर्दी पर सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है. ये सरकार की नाकामी है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं घर में घुस कर मारेंगे, अब कहां है?

Advertisement

ओवैसी को सीएम साय का जवाब: ओवैसी के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है कि किस तरह घर में घुस कर मारे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक किया गया है. सीएम साय ने ये बातें रायपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने के दौरान कही.

डोडा एनकाउंटर में 4 जवान शहीद: डोडा आतंकी हमले में जम्मू के डोडा जिले के देसा वन क्षेत्र में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए. देश के लिए अपनी प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों में कैप्टन ब्रिजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय कुमार सिंह है.

छत्तीसगढ़ सीएम का दिल्ली दौरा: सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में सीएम साय और डिप्टी सीएम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा और रेल राज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे. सीएम के दिल्ली दौरे से साय कैबिनेट का विस्तार और प्रदेश के लिए नई ट्रेनें चालू करने की अटकलें तेज हो गई है.

Advertisements