CM बोले- जागेश्वरनाथ और महाकाल में अंतर नहीं: दमोह में कॉरिडोर का भूमिपूजन किया; कहा- जल्द ही यह धाम जगमगाएगा

दमोह : महाकाल लोक की तर्ज पर दमोह के बांदकपुर में जागेश्वरनाथ लोक का निर्माण किया जाएगा.100 करोड़ से बनने वाले कॉरिडोर का निर्माण 5 चरणों में होगा.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को बांदकपुर में कॉरिडोर का भूमिपूजन किया.इससे पहले, जागेश्वरनाथ लोक के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.सीएम ने जागेश्वरनाथ लोक के प्लान को भी देखा. मंच पर मंदिर को लेकर शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई. सीएम ने जागेश्वरनाथ धाम की महिमा पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया.

Advertisement

सीएम ने कहा कि हमारे देश का दुश्मन सभी का दुश्मन है. सभी धर्मों ने मिलकर जो एकता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है.

सीएम बोले- जल्द जगमगाएगा यह धाम

सीएम ने कहा कि जागेश्वर में आकर ऐसा लगा कि महाकाल में आ गया. जागेश्वर और महाकाल मंदिर में कोई अंतर नहीं। बहुत जल्दी जागेश्वर धाम बनकर तैयार हो जाएगा.यह अलौकिक तीर्थ बनेगा.इसके लिए जो भी धनराशि की जरूरत पड़ेगी, उसे दिया जाएगा। बहुत जल्दी यह पूरा धाम जगमगाएगा.दुनिया यहां आएगी.

इस दौरान विधायक जयंत मलैया, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल और पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल सहित कई लोग मौजूद हैं.

भूमिपूजन के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसका नक्शा भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

पहले चरण में मुख्य प्रवेश द्वार, प्रशासनिक क्षेत्र और सहायता केंद्र बनेंगे.इसके साथ व्यावसायिक दुकानें, गोशाला, फैसिलिटी सेंटर, हॉल और हवन क्षेत्र बनाया जाएगा.

मंत्री बोले- अभी अतिक्रमण नहीं हटाया

पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने स्पष्ट किया है कि मंदिर के मुख्य द्वार के पास स्थित विवादित अतिक्रमण को अभी नहीं हटाया जाएगा. स्थानीय युवाओं की मांग के बावजूद तैयार किए गए नक्शे के अनुसार ही कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.

Advertisements