Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बीजेपी दो दशक के बाद सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है. वहीं इन नतीजों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आप पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने हरियाणा की मिट्टी को अपमानित करने का काम किया, वो जब हरियाणा के नहीं हुए तो दिल्ली के कैसे होते.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “आज के ऐतिहासिक दिन दिल्ली की महान जनता का अभिनंदन जिसने भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया तथा दिल्ली में कमल खिला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, सामाजिक कल्याण की गारंटियों पर पक्की मुहर लगा दी. बीजेपीपा दिल्ली को उसका गौरव और सम्मान वापस दिलाएगी. सभी कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं ने जिस निष्ठा और समर्पण भाव से इस विजय के लिए काम किया है,उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.”
हरियाणा सरकार पर लगाया था आरोप
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान यमुना के पानी का मुद्दा खूब जोरों शोरों से उछला था. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार ने यमुना में अमोनिया नामक जहर मिला दिया है. इस जमकर सियासत हुई थी. इसी को लेकर अब चुनावी नतीजों के बाद सीएम नायब सिंह सैनी कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की मिट्टी का अपमान किया है.
अरविंद केजरीवाल के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने आप संयोजक को नोटिस भी दिया था. इसके अलावा सीएम नायब सिंह सैनी अरविंद केजरीवाल को चुनौती भी दी थी. वहीं बीजेपी ने इसे हरियाणा के अपमान का आरोप लगा मुद्दा बनाया और आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल अपनी नाकामी छुपा रहे हैं.