गुवाहाटी: असम में पंचायत चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में भगवा पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ी उपलब्धि हासिल करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. पंचायत चुनावों में मिली शानदार सफलता के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आगामी विधानसभा चुनावों के संभावित नतीजों को लेकर बयान दिया है.
मुख्यमंत्री ने सोमवार को गुवाहाटी के बोरझार में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से कहा कि पंचायत चुनावों का सफल रुझान विधानसभा चुनावों में भी जारी रहेगा. उन्होंने 95 सीटें जीतने की उम्मीद जताते हुए कहा, “विधानसभा चुनावों में भी यही रुझान जारी रहेगा. हमें 95 सीटें जीतने की उम्मीद है. हालांकि सब कुछ जनता पर निर्भर करता है. अगर जनता हमें 65 सीटें भी दे देती है, तो हम संतुष्ट हो जाएंगे. हमें बस अपनी सरकार बनानी है.”
‘विधानसभा चुनाव में बेहतर नतीजे आएंगे’
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अच्छे नतीजों की उम्मीद जताते हुए कहा, “विधानसभा चुनाव में बेहतर नतीजे आएंगे. भाजपा पारंपरिक रूप से शहरी इलाकों में मजबूत है. हालांकि, जब गांव के नतीजे शहरी इलाकों के नतीजों के साथ मिलेंगे, तो कुल मिलाकर नतीजे (भाजपा के लिए) बेहतर होंगे.”
सरमा ने कहा, “भाजपा ने लोकसभा चुनावों में जोरहाट, सिलचर, डिब्रूगढ़ जैसे शहरी इलाकों में अच्छे नतीजे हासिल किए हैं. इसलिए, अगर पंचायत में शहरी वोट ग्रामीण वोटों के साथ मिलते हैं, तो नतीजे अच्छे होंगे.”
BTAD में अकेले लड़ेगी भाजपा
दूसरी ओर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि आगामी बीटीएडी चुनाव में भाजपा अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा, ‘बीटीएडी में हमारी जितनी ताकत है, हम उतनी सीटों पर अकेले लड़ेंगे. पहले हम अपनी ताकत का आकलन करेंगे. उसके बाद हम सीटों को अंतिम रूप देंगे. अन्य चुनावों में भी हम अकेले ही लड़ते हैं और चुनाव के बाद हम सब एक साथ आते हैं.’