सीएम विष्णु देव साय ने स्व. जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय का किया भूमिपूजन, 35.53 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक अस्पताल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय का भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने मंच पर भगवान श्री राम, भारत माता, बिरसा मुंडा, स्वर्गीय जगदेव राम उरांव और स्वर्गीय बाला साहब देशपांडेय की छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सेवाकुंर भारत एक सप्ताह देश के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने एक सप्ताह देश के नाम कार्यक्रम के तहत आदिवासी क्षेत्रों में किए जा रहे सेवाभाव की सराहना की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आदिवासी क्षेत्रों में लगातार 45 वर्षों मे सेवाकार्य करते आ रहे डॉ. मृगेन्द्र सिंह का सम्मान भी किया. इस अवसर पर एनटीपीसी लारा के महाप्रबंधक रविशंकर ने कलेक्टर रोहित व्यास को जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय के निर्माण के लिए 35 करोड़ 53 लाख का चेक प्रदान किया.

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनजातीय लोगों के सेवाकार्य करने और इन क्षेत्रों के विकास के लिए स्वर्गीय जगदेव राम उरांव, स्वर्गीय बाला साहब देशपांडेय, स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय का निर्माण मानव समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. एनटीपीसी लारा ने सीएसआर फंड से इस अस्पताल के निर्माण के लिए 35 करोड़ 53 लाख रूपए आवंटित किया है. इस अस्पताल के बन जाने से जशपुर और इसके आसपास के ग्रामीण अंचल के रहवासियों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में जशपुर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना के लिए राशि का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद से अब तक के कार्यकाल में ही मोदी कि अधिकांश गारंटियों को पूरा कर लिया गया है. कैबिनेट की पहली ही बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्रदान की. महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रति माह 01 हजार रुपए देकर महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है. तेंदू पता का प्रति मानक बोरा 5500 रुपए किया गया है. पीएम जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति लोगों का विकास किया जा रहा है. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के माध्यम से आदिवासी इलाकों का विकास कार्य एवं नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से बस्तर के नक्सल प्रभावित ग्रामों में विकास किया जा रहा है.

अत्याआधुनिक सुविधा युक्त होगा स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय

कलेक्टरेट के पास बनने वाले स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम में चिकित्सालय अत्याआधुनिक सुविधा युक्त होगा. 100 बिस्तरा के हॉस्पिटल में 15 ओपीडी, 4 आईसीयू, 4 ओटी, फिजियोथेरेपी, पाइथोलॉजी लैब, सीटी स्केन की सुविधा, डायलीसीस, एक्सरे, इमरजेंसी वार्ड, एमआरआई, ईसीजी सहित अन्य सुविधा उपलब्ध रहेगी.

आदिवासी क्षेत्रों में जाकर कार्य कर रहा है सेवाकुंर भारत का एक सप्ताह देश के नाम

सेवाकुंर भारत की तरफ से 5 से 13 अप्रैल तक एक सप्ताह देश के नाम मनाया जा रहा है. सेवाकुंर भारत सेवाभावी संस्था है, इसमें डॉक्टर सहित मेडिकल फील्ड से जुड़े अन्य लोग काम कर रहे हैं। यह संस्था आदिवासी इलाकों में जाकर मेडिकल कैंप लगाकर उनका इलाज सहित अन्य मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराती है. इस संस्था में 18 ग्रुप है, प्रत्येक ग्रुप में 15 से 16 लोग जुड़े हैं. सेवाकुंर भारत 2016 से हर वर्ष एक सप्ताह देश के नाम से आदिवासी इलाकों में जाकर सेवा का कार्य करते आ रहे हैं. इसके साथ ही यह संस्था नए चिकित्सकों को सेवा कार्य के लिए प्रेरित करती है. इसके अलावा यह संस्था आदिवासियों के घरों में जाकर उनकी संस्कृति और जीवनशैली का अध्ययन करते हैं, ताकि उनके इलाज की जरूरतों को अच्छे से समझ सके.

इस अवसर पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सत्येंन्द्र कुमार सिंह, महामंत्री योगेश बापट, उपक्रम प्रमुख सेवांकुर डॉ. ज्ञानेश मव्हाणकर,  संनिर्माण कर्मकार मंडल के अघ्यक्ष रामप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जुदेव, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय अध्यक्ष रणविजय सिंह जुदेव, कमिशनर नरेन्द्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधिक्षक शशिमोहन सिंह, कृष्ण कुमार राय सहित वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी और भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

Advertisements