Vayam Bharat

मोतियाबिंद कांड पर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान हुई लापरवाही पर बड़ा बयान दिया है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जिला अस्पताल में हुई लापरवाही में जो भी दोषी होगा वो बक्शा नहीं जाएगा.वहीं आने वाले समय में बारसूर महोत्सव शुरु करने की बात कही.इस दौरान सीएम साय ने कहा कि वो सारी योजनाएं जो कांग्रेस के शासन में बंद हुई थी,उन्हें दोबारा से शुरु किया जाएगा.

Advertisement

क्या है मोतियाबिंद कांड : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद कई लोगों की आंखों में संक्रमण हो गया. जिसके बाद 13 लोगों को रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना के बाद तत्काल प्रभाव से दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में सर्जरी करने वाले डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

13 मरीजों की आंखों में संक्रमण : जिन 13 लोगों की आंखों में संक्रमण हुआ था. उनकी 18 से 22 अक्टूबर के बीच दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी. एक दो मामले प्रकाश में आने के बाद अस्पताल में पिछले 3 हफ्ते में सर्जरी कराने वाले मरीजों के बारे में अभियान चलाकर जानकारी इकट्ठा की गई. जिसके बाद 80 मरीजों को कवर किया. उनमें से 13 को अब तक उनकी आंखों में संक्रमण पाया गया है.

Advertisements