रतन टाटा के निधन पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख, कहा- उनका निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति

सुप्रसिद्ध उद्योगपति, पद्म भूषण व पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुःख व्यक्त करते हुवे उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. सीएम ने कहा कि रतन टाटा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उन्होंने भारतीय उद्योग जगत को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित किया. शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, मानव कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में उनके योगदान को भारतवासी सदैव याद रखेंगे. उनका सादगी पूर्ण जीवन, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की भावना एक मिसाल थी. वह सदैव हमारी यादों में जीवित रहेंगे. उनका निधन भारत और उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. देश और समाज में बेहतर बदलाव के लिए उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.

Advertisement

Ads

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना की है.

 

ये खबर भी पढ़ें

नहीं रहे भारत के अनमोल ‘रतन’, सीएम मोहन यादव समेत एमपी के दिग्गजों ने जताया गहरा दुख

Advertisements