Vayam Bharat

भ्रष्टाचार पर सीएम विष्णुदेव साय का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित

रायपुर: बीते दिनों छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की तरफ से छापी गई शैक्षणिक सत्र 2024-25 की नई किताबों को कबाड़ में बेचे जाने का मामला सामने आया था. घटना पर तुरंत एक्शन लेते हुए सीएम साय ने अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले को घटना के तुरंत जांच के निर्देश दिए. जांच में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद सीएम साय ने जांच में दोषी पाए गए राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को निलंबित कर दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री साय का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस: कलेक्टर एसपी कॉफ्रेंस में कड़े तेवर दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने निलंबन की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासनिक लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कलेक्टर्स को सीएम साय की खुली चेतावनी: सीएम साय ने बीते दिनों दो दिवसीय कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों को खुली चेतावनी दी थी. उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टर से अपने अधिकारियों को छात्रों और आम लोगों से बात करने के दौरान संयमित भाषा का प्रयोग करने को कहा. साथ ही अधिकारियों के ऐसा नहीं करने पर सीएम ने कलेक्टर्स पर एक्शन लेने की बात कही.

पीएम आवास योजना में गड़बड़ी होने पर सीएम की दो टूक: 17 सितंबर को मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के दौरान भी सीएम विष्णुदेव साय ने दो टूक कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना में मामूली सी गड़बड़ी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसा होने पर सबसे पहले संबंधित जिले के कलेक्टर नापे जाएंगे.

Advertisements