रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय आज और कल रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस लेंगे. राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यमंत्री 12 सितम्बर को जिलों के कलेक्टर और संभाग के कमिश्नर से बात करेंगे. कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री कलेक्टर और संभागायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे. कलेक्टर कॉन्फ्रेंस राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
बस्तर दशहरा पर सीएम साय ने ली बैठक: सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार को ऐतिहासिक बस्तर दशहरा के सफल आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक ली. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी मौजूद रहे. मीटिंग में बस्तर दशहरा की गरिमा के अनुरूप पर्व के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश सीएम ने दिए.
बस्तर दशहरा: 75 दिनों तक चलने वाला बस्तर दशहरा छत्तीसगढ़ की अनमोल धरोहर है और पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. बस्तर दशहरा को देखने देश विदेश से लोग आते हैं. बस्तर दशहरा की शुरुआत 4 अगस्त को हरेली अमावस्या पर पाट जात्रा पूजा से शुरू हुई. बस्तर दशहरा का समापन 19 अक्टूबर को होगा.