सीएम विष्णुदेव साय की विदेश यात्रा से लौटने पर भव्य स्वागत, बोले- छत्तीसगढ़ में खुलेगा विदेशी निवेश का रास्ता

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने 10 दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया दौरे से रायपुर लौट आए। एयरपोर्ट पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद बाइक रैली के साथ उन्हें सीएम हाउस तक ले जाया गया। इस दौरान उन्होंने विदेश यात्रा के अनुभव साझा किए और छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेश की संभावनाओं पर भरोसा जताया।

सीएम साय ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया दोनों देशों में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय बसा हुआ है, जिनसे मिलकर उन्हें अपनापन महसूस हुआ। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान 6 लाख करोड़ रुपए के निवेश का रोडमैप तय हुआ है, जिसमें छत्तीसगढ़ को भी महत्वपूर्ण हिस्सा मिलेगा। इससे एआई, सेमीकंडक्टर और रक्षा क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने बताया कि जापान और दक्षिण कोरिया के व्यापार संगठनों को छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, अनुदान प्रावधान और डेटा सेंटर पार्क जैसी अधोसंरचना की जानकारी दी गई। इस पर दोनों देशों के उद्योगपतियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और निवेश को लेकर रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के विकास और औद्योगिक प्रगति के लिए बड़ा अवसर है।

जापान के ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ ने अपना पवेलियन लगाया, जहां प्रतिदिन 30 हजार से अधिक लोग पहुंचे और राज्य की संस्कृति व औद्योगिक संभावनाओं की जानकारी ली। विशेष बात यह रही कि छत्तीसगढ़ की पूरी प्रस्तुति जापानी भाषा में की गई, जिससे स्थानीय निवेशकों तक संदेश बेहतर तरीके से पहुंच सका।

साय ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल दक्षिण कोरिया भी गया। वहां छत्तीसगढ़ और आईसीसीके के बीच एमओयू हुआ, जिसके तहत आईसीसीके राज्य का नॉलेज पार्टनर बनेगा और उद्योगों के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराने में मदद करेगा। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और युवाओं के भविष्य के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

Advertisements
Advertisement