Left Banner
Right Banner

CM विष्णुदेव साय ने दिखाई दरियादिली, 8 साल के बीमार बच्चे के इलाज के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनदर्शन के दौरान एट्रोफी ऑफ ब्लैडर नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे के इलाज में मदद करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा कि बच्चे की बीमारी के संबंध में इलाज की उचित व्यवस्था की जाए. इस संबंध में आ रही सभी प्रकार की दिक्कतों को दूर किया जाए.

मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान रायपुर के फाफाडीह के रमण मंदिर वार्ड से रोशन साहू पहुंचे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बेटे के इलाज के संबंध में आवेदन दिया था. उन्होंने अपने आवेदन में बताया था कि उनका बेटा लक्ष्य 8 साल का है जो कि एट्रोफी ऑफ ब्लैडर बीमारी से पीड़ित है.

पिता ने आर्थिक स्थिति का दिया हवाला

पीड़ित लक्ष्य के पिता रोशन साहू का कहना था कि वह अपने बेटे के इलाज के लिए कई जगहों पर गए. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उनको सरकार की मदद की सख्त जरूरत है.

रोशन साहू का कहना था कि जब उनको इस बात की जानकारी मिली कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल में ऑस्ट्रेलिया फाउंडेशन द्वारा इस बीमारी का मुफ्त इलाज होता है तो वे वहां भी गए लेकिन वहां बताया गया कि इसके लिए अहमदाबाद नियमित रूप से जाना पड़ेगा.

रोशन ने बताया कि खराब आर्थिक स्थिति होने की वजह से अहमदाबाद जाना उनके परिवार के लिए संभव नहीं. इसीलिए वो मुख्यमंत्री के पास मदद का आवेदन देने आए हैं.

लक्ष्य के पिता ने सीएम का जताया आभार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जब उनकी समस्या सुनी तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिया. मुख्यमंत्री का आश्वासन मिलने के बाद लक्ष्य के पिता ने मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं बच्चे का लंबे समय तक इलाज करते हुए परेशान हो गया था और हिम्मत हार चुका था लेकिन मुख्यमंत्री के मिलने के बाद मुझे नई उम्मीद जगी है.

Advertisements
Advertisement