नगरीय निकाय चुनाव को लेकर CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- नहीं टलेगा चुनाव

रायपुर : रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में देर जरूर होगी, लेकिन यह टलेगा नहीं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि देरी के कारण नगरीय निकायों में प्रशासक बैठाना पड़ा है.

सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे जगदलपुर के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले विकास कार्य होंगे. इसके अलावा, उन्होंने बस्तर के विकास के लिए मांझी समाज से सरकार द्वारा सलाह लिए जाने की बात भी कही.

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि बस्तर के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है. उन्होंने यह बताया कि एक साल में बस्तर में शांति स्थापित करने में सरकार सफल रही है और इसके तहत क्षेत्र के विकास के लिए “नियत नेल्लानार योजना” भी चलाई जा रही है.

Advertisements
Advertisement