Vayam Bharat

इनकी तो बुलेट ट्रेन चलेगी… लखनऊ में महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों पर भड़के CM योगी, दी ये चेतावनी

लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के बीच महिलाओं से बदसलूकी के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई करेंगे कि किसी की जुर्रत नहीं होगी इज्जत से खिलवाड़ करने की. सीएम योगी ने पकड़े गए आरोपियों के नाम गिनाते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए कहा कि गोमतीनगर के अपराधियों के नाम मेरे पास आए हैं. इनमें एक का नाम पवन यादव है और दूसरे का मोहम्मद अरबाज है. ये सद्भावना वाले लोग हैं. अब इनके लिए सद्भावना ट्रेन नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी. तैयारी की जा रही है.

विधानसभा में सीएम योगी ने दो टूक कहा कि महिला सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. ये बात हम पहले दिन कहते आए हैं. जो कोई भी महिलाओं की इज्जत से खेलेगा वह उसका खामियाजा भुगतेगा. इसीलिए हमने लापरवाही पर उस क्षेत्र (गोमतीनगर) के इंस्पेक्टर सहित पूरी चौकी को सस्पेंड किया है. डीसीपी, एसीपी समेत कई अधिकारियों को हटा दिया है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि जिनको बुलडोजर से डर लगता है उनको बता दूं ये निर्दोष के लिए नहीं है. ये अपराधियों के लिए है, जो बहन और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं. दायित्व बनता है कि हम ऐसे लोगों को सबक सिखाएं.

लखनऊ बदसलूकी केस में सीएम योगी का एक्शन

दरअसल, बीते दिन लखनऊ के गोमतीनगर में युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है. लापरवाही पर डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को पद से हटा दिया है, वहीं इलाके के एसएचओ और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है.

घटना 31 जुलाई की है, जब भारी बारिश के कारण ताज होटल के पास एक पुल के नीचे पानी भर गया था. इसी दौरान कुछ हुड़दंगियों ने वहां से गुजर रही एक युवती को निशाना बनाया. उन्होंने न केवल युवती पर गंदा पानी फेंका, बल्कि उसे गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की. फिलहाल, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

Advertisements