आतंक के खिलाफ निर्णायक जंग की ओर बढ़ते हुए भारत ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए दुनिया को दिखा दिया है कि हम किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे. तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की है. रात करीब डेढ़ बजे हुए इस ऑपरेशन में बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी गढ़ों को निशाना बनाया गया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”
जय हिंद!
जय हिंद की सेना! pic.twitter.com/PnKDbc8R6z
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2025
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले थे तभी मुख्यमंत्री ने कहा था कि माताओं और बहनों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाडे़ ये हम स्वीकार नहीं कर सकते. किसी भी सभ्य समाज में ऐसा नहीं होता खासतौर पर भारत के अंदर तो यह कतई स्वीकार नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा था कि पहलगाम में जो हुआ वह क्रुर, वीभत्स, कायराना कृत्य है.उन्होंने कहा था कि न केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इसकी निंदा की है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद खात्मे की ओर है. उन्होंने कहा था कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है. धर्म पूछकर मारा गया ये देश में स्वीकार नहीं किया जाएगा. हम आतंक के ताबूत पर अंतिम कील ठोकेंगे. आतंकियों को कठोर सजा देंगे . सीएम योगी ने कहा था कि हम आतंकियों में वोट बैंक नहीं देखते. हम इनके विषैले फन को कुचले डालेंगे. आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है.उन्होंने कहा था कि ये डबल इंजन की सरकार है. यहां कोई भी इस तरह की हरकत करके बच नहीं सकता.