अगले कुछ दिनों में त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार खासी मुस्तैद है. पर्व और त्योहारों की तैयारी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों को सभी लोग हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं. साथ ही इस दौरान लोगों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान भी रखा जाए. सीएम योगी ने कल शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में आगामी पर्व-त्योहारों के सुचारु आयोजन, स्वच्छता, बेहतर कानून व्यवस्था से जुड़े अहम बैठक में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
इस उच्चस्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक (जोन), समस्त पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, आदि वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बैठक में सीएम योगी ने सभी अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों से त्योहारों को देखते हुए उनकी विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी ली.
नवरात्रि से मिशन शक्ति 5.0 की शुरुआत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार का मिशन शक्ति कार्यक्रम नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को व्यक्त करता है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन (22 सितंबर) से प्रदेशस्तर पर मिशन शक्ति 5.0 की शुरुआत होगी. चरणबद्ध तरीके से यह अभियान एक महीने तक चलेगा. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग इससे जुड़ी तैयारियां सुनिश्चित कर लें. यही नहीं लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार (21 सितंबर) शाम को महिला पुलिसकर्मियों की ओर से हर जिले में एक बाइक रैली निकाली जाए. इसके अलावा सोमवार (22 सितंबर) से सार्वजनिक जगहों, बालिका विद्यालयों समेत कई जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा शोहदों को चिन्हित करते हुए उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री ने महिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला बीट अधिकारी ग्राम पंचायतों में लोगों को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक करें और शासन की योजनाओं की जानकारी भी उन्हें प्रदान करें. पिंक बूथ को भी लगातार सक्रिय रहना चाहिए. इसी तरह मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बढ़िया काम करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर प्रदेश और जिले स्तर पर सम्मानित भी किया जाए.
त्योहार के बीच अलर्ट रहे पुलिस-प्रशासनः CM योगी
बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यूपी में बेहतर कानून-व्यवस्था, सतत संवाद और सभी वर्गों से मिल रहे सहयोग का ही परिणाम है कि हाल के कुछ सालों में प्रदेश में सभी पर्व-त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जा रहे हैं. इसी तरह आने वाले त्योहारों, पितृ विसर्जन, शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती, अग्रेसन जयंती, महर्षि वाल्मीकि जयंती, दीपोत्सव, दीपावली और काशी की देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे खास त्योहारों में बेहतर टीमवर्क और जनसहयोग का यह क्रम सतत बनाए रखना होगा.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के इस समय में पुलिस और प्रशासन को यूपी में 24 घंटे और सातों दिन अलर्ट रहना होगा. साथ ही यह भी कोशिश रहे कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच मनाए जाएं. इसके लिए सभी जरूरी प्रयास भी किए जाएं. अधिकारी पिछले एक महीने की गतिविधियों की समीक्षा करें और चिन्हित उपद्रवियों या अराजक तत्वों पर रोक लगाएं. इसके अलावा माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए.
त्योहार के दौर पर सोशल मीडिया पर अलर्ट रहने की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अधिकारियों को सोशल मीडिया पर लगातार चौकसी बढ़ानी चाहिए. फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वाली अफवाह या फेक न्यूज़ प्रसारित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा सोशल और डिजिटल मीडिया के जरिए इस तरह की घटनाओं के सही तथ्य समय पर लोगों के सामने लाए जाएं.
मंदिरों में साफ-सफाई, पेयजल में कमी न होः सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि शरारती तत्व दूसरे संप्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर अधिकारियों को कड़ी नजर रखनी होगी. जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाना चाहिए. छोटी सी घटना या लापरवाही किसी बड़े विवाद का रूप ले सकती है. ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. त्वरित कार्यवाही और बातचीत अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है.
त्योहार के समय हर जिले में बिजली के उचित व्यवस्था पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहारों के दौरान पूरे प्रदेश में स्वच्छ्ता का माहौल हो. लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए मंदिरों में साफ-सफाई और पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए. प्रदेश में बिजली की सप्लाई रोस्टर के अनुरूप निर्बाध रूप से की जाए. साथ ही सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण तय समयसीमा में पूरी कर ली जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं और ट्रॉमा सर्विस निरंतर रूप से चलती रहनी चाहिए. चिकित्सालयों में दवाओं की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में रहे. स्नेक वेनम और रैबीज इंजेक्शन की उपलब्धता हर जगह बनी रहे. अतिवृष्टि की वजह से बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत किट और सूखा खाद्य पदार्थ हर जरूरतमंद को दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जनहानि पर पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर मुआवजा दिया जाए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी विभागों में आईजीआरएस, संपूर्ण समाधान दिवस और सीएम हेल्पलाइन या प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों के स्तर से प्राप्त आम जनता की शिकायतों, आवेदनों के समयबद्ध और संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित किया जाए. अधिकारियों को इस तरह की घटनाओं की रोजाना समीक्षा करना होगा.