सीएम योगी ने कल्याण मंडपम को एक अभिनव पहल बताते हुए कहा कि इसकी शुरुआत गोरखपुर ने की. आज प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली आदि सभी शहर गोरखपुर के कल्याण मंडपम मॉडल को अपना रहे हैं. कल्याण मंडपम से गरीबों को सुविधा तो मिल ही रही है, इसके लिए सभी नगर निगमों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी हो रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 23 अगस्त को गोरखपुर के मानबेला पहुंचे. यहां पर उन्होंने बाबा गंभीरनाथनगर मनबेला और दूसरा राप्तीनगर विस्तार के पीरू शहीद में जनता को दो कल्याण मंडपम समर्पित किया.
सीएम योगी ने फीता काटकर किया लोकार्पण
मंचीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानबेला में नवनिर्मित कल्याण मंडपम का फीता काटकर का लोकार्पण किया. इसके बाद निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने कल्याण मंडपम के परिसर में मौलश्री का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विकास हो रहा है तो गरीब कल्याण के लिए योजनाएं भी हैं. आज हर जरूरतमंद को निःलशुल्क राशन प्राप्त हो रहा है. कन्या सुमंगला योजना में बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से बेटी की शादी के लिए प्रदेश सरकार 1 लाख रुपये की सहायता करती है.
एक साल पहले शुरु हुआ था निर्माण कार्य
सीएम योगी के मार्गदर्शन में बने कल्याण मंडपम में मैरिज हाउस जैसी सुविधाएं हैं. मानबेला में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बाबा गंभीरनाथ नगर वार्ड के मानबेला में 1500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में कल्याण मंडपम (कन्वेंशन सेंटर) का निर्माण कराया है.
मानबेला के कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 10 जून 2024 से प्रारंभ हुआ था और इसे तय समय सीमा से पूर्व ही तैयार कर लिया गया. दो तलों में निर्मित इसके भवन पर 2 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत आई है.
मानबेला के कल्याण मंडपम में 250 व्यक्तियों के विभिन्न कार्यक्रमों (विवाह, सामाजिक उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक उत्सव आदि) का आयोजन किया जा सकता है. कल्याण मंडपम में एक बड़े हाल के साथ किचन, स्टोर, चेंजिंग रूम तथा दोनों तलों पर महिलाओं एवं पुरुषों हेतु अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गई है.
सीएम ने जीडीए की परियोजनाओं का मॉडल प्रेजेंटेशन देखा
कल्याण मंडपम के बाहर लगाई गई प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीडीए के स्टाल पर विभिन्न परियोजनाओं के मॉडल के जरिए प्रेजेंटेशन देखा. प्रदर्शनी स्थल पर उन्होंने अन्य विभागों के स्टालों का भी अवलोकन किया. एक स्टाल पर उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों को दुलारकर उनका अन्नप्राशन कराया.
मंच पर मुख्यमंत्री ने एलआईजी और ईडब्लूएस आवास के 10 लाभार्थियों को आवंटन प्रमाण पत्र सौंपे. राप्तीनगर विस्तार योजना क्षेत्र के टोला पीरू शहीद में भी 450 वर्गमीटर भूमि पर जीडीए ने करीब 85 लाख रुपये की लागत से एक अन्य कन्वेंशन सेंटर (कल्याण मंडपम) का निर्माण प्राधिकरण निधि से किया गया है.
यह कल्याण मंडपम भी दो तलों में निर्मित है जिसमें 125 व्यक्तियों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं. इसमें भूतल पर एक बड़ा मल्टीपर्पज हाल, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, प्रथम तल पर दो रूम, बरामदा और ओपन टैरेस भी है.
सांसद रविकिशन ने लोगों को किया संबोधित
कल्याण मंडपम के लोकार्पण समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन में आमजन को जिन सुविधाओं के लिए लाखों खर्च करने पड़ते, उन सुविधाओं को कल्याण मंडपम के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद हजार रुपयों में उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी है.
गरीब परिवारों के कार्यक्रमों में भव्यता देने के लिए यह विराट सोच एक निस्वार्थ संत की ही हो सकती है. सीएम योगी निस्वार्थ संत हैं और ऐसे मुख्यमंत्री बड़े भाग्य से मिलते हैं.