उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को सियासी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है. संघ प्रमुख और मुख्यमंत्री के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत हुई है. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका था जब मोहन भागवत और सीएम योगी ने एक साथ मंथन किया है.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब 6: 32 बजे गऊ ग्राम परखम फरह में प्रवेश किए थे और रात को करीब 9:07 बजे प्रस्थान कर गए. सीएम योगी जिस समय संघ प्रमुख के साथ बैठक कर रहे थे उस समय मीडिया को बाहर ही रोक दिया गया था. माना जा रहा है कि दोनों लोगों के बीच में उपचुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
Mathura, Uttar Pradesh: RSS Chief Mohan Bhagwat and Chief Minister Yogi Adityanath held a meeting that lasted about one hour. After the meeting, the CM leaves for Agra from Mathura pic.twitter.com/XEPgmFik35
— IANS (@ians_india) October 22, 2024
28 अक्टूबर तक मथुरा में रहेंगे संघ प्रमुख
मथुरा में 25 और 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक होगी. इसी बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत मथुरा पहुंचे हैं. संघ प्रमुख 28 अक्टूबर तक मथुरा में ही रहेंगे. इस बैठक में संघ की आगे की कार्ययोजना और विभिन्न अहम मुद्दों पर मंथन होगा. इस बैठक में 46 प्रान्तों के प्रांत प्रचारक, सह संघ संचालक, कार्यवाह, प्रचारक मौजूद रहेंगे.
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह पहला मौका है जब सीएम योगी ने संघ प्रमुख से मुलाकात की है. चुनाव में बीजेपी को बड़े स्तर पर नुकसान उठाना पड़ा था. यूपी की कई सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. सपा और कांग्रेस गठबंधन राज्य की 80 में से 43 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके बाद अब राज्य में विधानसभा उपचुनाव कराया जा रहा है. इस चुनाव में भी बीजेपी का मुकाबला एक बार फिर इंडिया गठबंधन से ही है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक में उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई होगी.