Vayam Bharat

मिर्जापुर में बोले CM योगी, नो कर्फ्यू नो दंगा, UP में है सब चंगा; मझवां उपचुनाव के लिए की वोट की अपील

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चन्दईपुर जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार बुलेट स्पीड से चलकर के सुरक्षा समृद्धि और सुशासन का मॉडल खड़ा करने का कार्य कर रही है, सपा के समय उत्तर प्रदेश की पहचान कर्फ्यू और दंगों से होती थी. आज माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश, कर्फ्यू मुक्त उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश है.

Advertisement

नो कर्फ्यू नो दंगा उत्तर प्रदेश में है सब चंगा, सीएम ने कहा कि गरीब की सुरक्षा की बात हो चाहे उत्थान की बात हो बेटी की सुरक्षा की बात हो योजनाओं को प्रभावी ढंग से उत्तर प्रदेश के अंदर उसे लागू किया गया है. विकास के बड़े-बड़े कार्य हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज, हर घर जल से नल की योजना, मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर इसका उदाहरण है.

मां विंध्यवासिनी के नाम पर मिर्जापुर में विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो गया है. सोनभद्र मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो गया है और तो और मिर्जापुर के युवाओं के लिए एक नए विश्वविद्यालय की स्वीकृति हो गई है.

सपा पर भी साधा निशाना

सपा पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के समय नौजवानों के भविष्य पर संकट था. उनके समय में नौकरी निकलती थी और चाचा भतीजे की जोड़ी वसूली के लिए साथ-साथ निकल पड़ते थे. पैसा भी लिया जाता था और नौकरी भी नहीं लगती थी. अब इसी महीने के अंत में 60200 पुलिस भर्ती के परिणाम निकलने वाले हैं.

उत्तर प्रदेश के 60200 नौजवानों को एक साथ उत्तर प्रदेश में कार्य करने का असर प्राप्त होगा और इसमें 20 प्रतिशत अनिवार्य रूप से बेटियां शामिल रहेंगी. जिस चौराहे पर या कहीं गांव में या शहर में जहां कहीं सपाई गुंडो ने बेटी के ऊपर टेढ़ी नजर डालने का काम किया, वहां पुलिस में भर्ती हुई बेटियां इनके ऊपर डेंटिंग पेंटिंग का काम करेंगी. भाजपा सरकार में हर एक के लिए सुरक्षा भी है सुविधा भी है नौजवान के लिए नौकरी और रोजगार भी है तो बेटी के लिए बहनों के लिए कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से लेकर के कन्या सुमंगला योजना से लेकर के प्रदेश के अंदर अनेक ऐसे कार्यक्रम जिनके माध्यम से सामूहिक योजना सामूहिक विवाह योजना हो या स्वावलंबन से जुड़ी तमाम योजना है तेजी के साथ आगे बढ़ रही है.
Advertisements