उत्तर प्रदेश में बीजेपी के 8 साल पूरे होने को लेकर गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजाकिया अंदाज देखने को मिला. उन्होंने मजाकिया लहजे में रवि किशन पर कहा कि विकास कार्यों को लेकर कभी-कभी रवि किशन भी लखनऊ में आकर डेरा जमा लेते हैं. तब मैं कहता हूं कि आप गोरखपुर में भी कुछ समय दे दीजिए और गोरखपुर में भी कुछ फिल्मों में काम कर लीजिए, आप विकास की चिंता मत कीजिए और परिणाम क्या है आप देखिए प्रतिष्ठित आइफा अवॉर्ड भी उन्हें मिला.
उन्होंने कहा कि आइफा के लिए रवि किशन ने तो आप लोगों को दावत भी दी होगी, कितने लोगों को मिली है, वहां बैठी जनता ने कहा कि नहीं दी है दावत. फिर सीएम ने मजाकिया लहजे में कहा कि हमें लखनऊ में बता रहे थे कि कुछ लोगों को भोजन पर बुलाया था. उसके बाद सीएम योगी ने कहा कि होली पर तो कुछ खाया होगा आप लोगों ने, वहां मौजूद जनता के नहीं कहा. सीएम योगी ने कहा कि लेकिन इन्हें बधाई तो दे दीजिए, उन्हें जो पुरस्कार मिला है. कलाकार को उसके साधना के लिए यह पुरस्कार ही उसकी सिद्धि होती है और कल का सम्मान होना चाहिए इसलिए हम लोग उत्तर प्रदेश में एक फिल्म सिटी बना रहे हैं, देश और दुनिया की अच्छी फिल्में वहां बनेंगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस दौरान मंच से सीएम योगी ने कहा कि हमने सांसद रवि किशन से कहा है कि आप गोरखपुर में ही फिल्म की शूटिंग की करिए और विधायकों और मेयर को भी उसमें शामिल करिए. सीएम ने लोगों से पूछा कि क्या आप लोग रवि किशन को जानते हैं, कितने लोगों ने उनकी फिल्म देखी है और फ्री में कितने लोगों ने देखी है, उन्होंने कहा अगर नहीं देखी है तो गर्मियों की छुट्टी में वो दिखाएंगे ना.
‘डबल इंजन की सरकार ने राज्य की तस्वीर बदली’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में केवल सत्ता बदली है, जिस प्रदेश में किसान आत्महत्या करता था, नौजवानों को अपने प्रदेश का नाम बताने में परेशानी होती थी, प्रदेश वही है. डबल इंजन की सरकार ने इस प्रदेश में सुशासन लाकर प्रदेश को बदला है. वही प्रदेश आज किसान को आत्मनिर्भर करने, महिला को सशक्तिकरण करने, नौजवान को नौकरी और रोजगार देने, विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को जमीनी धरातल पर उतार करके, प्रत्येक क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनकर के उभरा है .
सपा पर बोली सीएम योगी ने हमला
उन्होंने कहा कि यह यात्रा इतनी आसान नहीं थी. 2017 के पहले जो साथी इस आंदोलन में मेरे साथ थे वह सब जानते हैं, कितनी कठिन परिस्थितियों थी. हर दूसरे दिन दंगे होते थे. पिछली सरकार ने हर जिले में एक माफिया पैदा किया हुआ था, जो जिले में वसूली करता था और जमीनों पर कब्जा करता था. वह अवैध खनन करवाता था और पशु तस्करी करवाता था. बेटी और व्यापारी के लिए उनके गुर्गे के खतरे बने हुए थे. हमने माफिया को तो समाप्त किया ही, हमने हर जिला में वन डिस्टिक वन मेडिकल कॉलेज देकर प्रदेश की जनता के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का काम किया है.