उत्तर प्रदेश में बाढ़ से बिगड़े हालात के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित जिलों के लिए ‘टीम-11’ का गठन किया है और सभी मंत्रियों को फील्ड में उतरकर हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने साफ कहा है कि जन और धन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और राहत कार्यों में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को अलर्ट मोड में रहने और रात्रि विश्राम भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अफसरों से हर पल की जानकारी ली और कहा कि बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए बेहतर समन्वय और फुर्ती जरूरी है.
प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब तक कुल 18 जिलों में बाढ़ का असर पहुंच चुका है . जिनमें प्रयागराज, बलिया, कानपुर देहात, आगरा, जालौन, मिर्जापुर, वाराणसी, हमीरपुर, बांदा, औरैया, इटावा, फतेहपुर जैसे जिले शामिल हैं. 14 जिले वर्तमान में सक्रिय रूप से बाढ़ की चपेट में हैं.
प्रशासन ने जिलेवार राहत कार्य किया तेज
– प्रयागराज में 19 नावें, मोटर बोट, 88 बाढ़ चौकियां, SDRF व NDRF की एक-एक टीम, PAC की दो टीमें और 1375 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
– जालौन में 62 नावें, 31 मोटर बोट, 27 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. प्रशासन लगातार यहां काम कर रहा है.
– हमीरपुर में 17 बाढ़ चौकियां और 1330 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
– औरैया, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर देहात, बलिया, बांदा, आगरा समेत अन्य जिलों में भी सैकड़ों नावें और राहत टीमें सक्रिय हैं.
बाढ़ राहत कार्यों की स्थिति
– बाढ़ प्रभावित जिलों में 905 बाढ़ शरणालयों में 11,248 लोग रह रहे हैं.
– अब तक 493 नावें राहत कार्य में, जबकि 4,596 नावें प्रीपोजिशन्ड कर दी गई हैं.
– 76,632 लंच पैकेट और 6,536 खाद्यान्न पैकेट बांटे गए हैं.
– 1,193 बाढ़ चौकियां, 757 मेडिकल टीमें और 1.29 लाख क्लोरीन टैबलेट बांटी जा चुकी हैं.
– ORS के 37,089 पैकेट भी जरूरतमंदों को दिए गए हैं.
मंत्रियों के फील्ड दौरे का कार्यक्रम
सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरान करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ प्रयागराज व मिर्जापुर में दौरा करेंगे, स्वतंत्र देव सिंह जालौन, संजय गंगवार औरैया, रामकेश निषाद हमीरपुर, आगरा में जयवीर सिंह, वाराणसी में सुरेश खन्ना, कानपुर देहात में संजय निषाद, इटावा में धर्मवीर प्रजापति, फतेहपुर में अजीत पाल और बलिया में मंत्री
दयाशंकर सिंह फील्ड दौरे पर रहेंगे.
मुख्यमंत्री ने अब तक 327 प्रभावित परिवारों को राहत सहायता वितरित करने के भी निर्देश दिए हैं. प्रदेश में बाढ़ से अब तक 4015.99 हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है.
सीएम योगी का कहना है कि प्रभावित लोगों तक राहत तेजी से पहुंचे इसके लिए सभी अफसर और मंत्री फील्ड में रहें. लोगों को यह भरोसा होना चाहिए कि सरकार उनके साथ है. सरकार लगातार यह संदेश दे रही है कि बाढ़ के इस संकट में जनता को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.