Left Banner
Right Banner

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए सीएम योगी, इस अंदाज में दी बधाई

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है. फाइनल में जीत के साथ ही टीम ने 12 सालों के अंतराल के बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. टीम की इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.

उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘ऐतिहासिक विजय. चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं. जय हिंद.’

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस जीत पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘चैम्पियंस. चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है. हमें आप पर गर्व है.’

उपमुख्यमंत्री ने भी जीत की दी बधाई

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने टीम इंडिया की जीत पर लिखा, ‘Well played टीम भारत! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार प्रदर्शन एवं विजयश्री के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. 140 करोड़ देशवासियों को आप पर अत्यंत गर्व है! जय हिंद!’

Advertisements
Advertisement