मिल्कीपुर (अयोध्या): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज स्थित पलिया चौराहे पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह उनका पिछले छह महीनों में मिल्कीपुर का पांचवा दौरा है. सभा में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी चंद्रभानु पांडेय के समर्थन में वोट मांगेंगे.
सभा की तैयारियां पूरी, सात मंत्री और 40 विधायक कर रहे प्रचार
जनसभा को सफल बनाने के लिए सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए सात मंत्रियों और 40 विधायकों की टीम मैदान में उतारी है, जो जातिगत समीकरण साधने में जुटी है. सहकारिता मंत्री ने बताया कि पार्टी पदाधिकारी गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अधिकतम लोगों को जनसभा में लाने का प्रयास किया जा रहा है.
सपा के गढ़ में सीएम की पहली सभा
हैरिंग्टनगंज क्षेत्र को समाजवादी पार्टी (सपा) का मजबूत वोटबैंक माना जाता है, क्योंकि यह सपा नेता मित्रसेन यादव का क्षेत्र है. भाजपा इस इलाके में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस जनसभा के माध्यम से सपा के वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिश करेंगे. इससे पहले सात जनवरी को मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.
पहले भी कर चुके हैं कई दौरे
मुख्यमंत्री इससे पहले चार बार मिल्कीपुर का दौरा कर चुके हैं. 4 जनवरी को कुमारगंज में भाजपा की सांगठनिक बैठक को संबोधित किया था. 19 सितंबर को विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक जनसभा के दौरान 1,000 करोड़ रुपये की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया था. 17 अगस्त को उन्होंने कुमारगंज विश्वविद्यालय में रोजगार मेले का उद्घाटन किया था.
सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी पूरी
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभा में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.