सीएम योगी का सहारनपुर दौरा 4 अगस्त को, गोगा म्हाड़ी में करेंगे मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अगस्त को सहारनपुर के दौरे पर रहेंगे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

आपको बता दें मुख्यमंत्री का यह दौरा पहले 29 जुलाई को प्रस्तावित था, लेकिन कुछ कारणों से स्थगित हो गया था। अब 4 अगस्त को उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. उनके हेलिकॉप्टर के लिए रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में हेलीपैड तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले जनमंच पहुंचेंगे, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री गोगा म्हाड़ी पहुंचकर वहां बनी मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे और ‘अमृत सरोवर’ का लोकार्पण भी करेंगे. इसके साथ ही स्थानीय विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें जिले के विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की जाएगी.

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हर बिंदु पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

वहीं, नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी संदीप मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई और स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. अनिल प्रताप सैनी ने भी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संतोष जताया और लोगों से सहयोग की अपील की है.

Advertisements
Advertisement