गोंडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंडल की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने लंबित राजस्व वादों के शीघ्र निस्तारण, निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और प्रशासनिक कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
लंबित राजस्व वादों के निस्तारण पर जोर
मुख्यमंत्री ने मंडल में लंबित राजस्व वादों के धीमे निस्तारण पर नाराजगी जताई. उन्होंने तहसील स्तर पर स्पेशल कोर्ट लगाकर मामलों का शीघ्र समाधान करने का आदेश दिया. लापरवाही बरतने वाले नायब तहसीलदार, तहसीलदार और उप जिलाधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में देरी और भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि हर बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए. समय पर प्रोजेक्ट पूरे न करने और अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
फर्जी बिलों पर सख्त कार्रवाई
आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जी बिलों के जरिए धनराशि हड़पने वाले प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए गए.
बॉर्डर पर शराब और पशु तस्करी पर रोक
नेपाल बॉर्डर पर शराब और पशु तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण लगाने के आदेश दिए गए. अवैध शराब निर्माण और बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग को सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
तीन दिवसीय मेले में होगा योजनाओं का प्रचार
मुख्यमंत्री ने 25 से 27 मार्च तक प्रदेश सरकार के आठ और केंद्र सरकार के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी जिला मुख्यालयों पर तीन दिवसीय मेले के आयोजन के निर्देश दिए. इसमें सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार, लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
ई-रिक्शा चालकों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन
सभी शहरों में ई-रिक्शा चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए. नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालयों से जुड़े नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने, जर्जर सड़कों और लटकते बिजली के तारों को ठीक करने, पेयजल और सीवर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.
कानून व्यवस्था बनी रहे, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने गो तस्करी, लव जिहाद और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक जाम को समाप्त करने पर जोर दिया.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने, भ्रष्टाचार रोकने और सभी विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया.