Vayam Bharat

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर सीएम योगी का जोर, अयोध्या में संतों से संवाद

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर अपने दौरे की शुरुआत की.इसके बाद वे अशर्फी भवन में आयोजित पंच नारायण महायज्ञ में शामिल हुए.मुख्यमंत्री ने इस महायज्ञ में आहुति देकर सनातन धर्म और राष्ट्र कल्याण का संदेश दिया.इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे.

Advertisement

सनातन धर्म ही ‘राष्ट्रीय धर्म’: सीएम योगी
महायज्ञ के दौरान सीएम योगी ने सनातन धर्म को भारत का ‘राष्ट्रीय धर्म’ करार देते हुए कहा, “विश्व मानवता को बचाने का एकमात्र मार्ग सनातन धर्म का सम्मान है.यदि सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा, तो पूरी दुनिया सुरक्षित रहेगी.” उन्होंने यह भी कहा कि देश को उन परिस्थितियों से बचाने के लिए सतर्क रहना होगा, जिनकी वजह से भारत को गुलामी का सामना करना पड़ा था.

संभल हिंसा पर कड़ा रुख

सीएम योगी ने संभल में हुई हालिया हिंसा पर बयान देते हुए स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.उन्होंने कहा, “हमारी सरकार शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.”

500 वर्षों का गर्व और आस्था का क्षण

रामलला के दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने दो ऐतिहासिक तिथियों का उल्लेख किया.उन्होंने कहा, “5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ किया, और 22 जनवरी 2024 को 500 वर्षों के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए.ये तिथियां हर सनातनी के लिए गौरव और भावनाओं का प्रतीक हैं.”

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री योगी ने सरयू अतिथि गृह में अधिकारियों और संतों के साथ बैठक कर प्रयागराज महाकुंभ के लिए तैयारियों की समीक्षा की.अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

अयोध्या में चौथा दौरा, संतों से गहन संवाद
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में यह सीएम योगी का अयोध्या का चौथा दौरा है.इस दौरान उन्होंने संतों के साथ संवाद किया और रामलला के वार्षिकोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 11:10 बजे रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतरा और उनका कार्यक्रम लगभग साढ़े तीन घंटे तक चला. अयोध्या में उनके इस दौरे को लेकर उत्साह और श्रद्धा का माहौल है.

 

Advertisements