अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या का दौरा किया.उनका हेलीकॉप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा, जहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.इसके बाद सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया.
धार्मिक अनुष्ठान में भागीदारी
मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद अशर्फी भवन आश्रम में आयोजित एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया.वे रामलला का दर्शन करने भी जाएंगे और संत समाज के साथ सरयू अतिथि भवन में बैठक करेंगे.
महाकुंभ और वार्षिकोत्सव तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में महाकुंभ और रामलला वार्षिकोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.इस दौरान प्रशासन को सभी तैयारियों में कोई कमी न छोड़ने के निर्देश दिए.
प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया.अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह और अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल के साथ पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे. दर्शन के दौरान बाहरी लोगों पर विशेष निगरानी रखने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए.
अयोध्या दौरे का विशेष महत्व
सीएम योगी का माह भर के अंदर अयोध्या का यह चौथा दौरा है. उनके लगातार हो रहे दौरों से राम मंदिर निर्माण और अन्य आयोजनों की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता बढ़ गई है.