चंदौली में आज मुख्यमंत्री योगी का दौरा, प्रशासन ने कसी कमर

चंदौली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 17 जुलाई को चंदौली दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने दौरे से पहले कार्यक्रम स्थलों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की.

Advertisement1

सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए सैन मैरिनो एकेडमी (जगदीशसराय) में बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया गया. डीएम-एसपी ने यातायात, पार्किंग, सुरक्षा और रूट डायवर्जन की व्यवस्थाओं को समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री सबसे पहले सीएम कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण करेंगे इसके बाद सभागार में जनपद के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे. जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तय समय पर पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहें.

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी स्तर पर कोई चूक या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.सभी कार्यों को संवेदनशीलता और दक्षता के साथ संपन्न किया जाए.

 

इस निरीक्षण और तैयारी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, एडीएम न्यायिक रतन वर्मा, सीएमओ डॉ. वाई के राय, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर समेत पीडब्ल्यूडी, विद्युत, कृषि, पंचायत, परिवहन, पर्यटन, एनएचएआई, सोशल सेक्टर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement