Left Banner
Right Banner

गोंडा में सीएम योगी का दौरा: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस प्रशासन अलर्ट

गोंडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 20 मार्च को प्रस्तावित गोंडा दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री विनीत जायसवाल ने कार्यक्रम स्थल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोंडा एवं पुलिस लाइन हेलीपैड का निरीक्षण किया और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था के तहत 04 अपर पुलिस अधीक्षक, 11 पुलिस उपाधीक्षक, 25 निरीक्षक, उप निरीक्षक और विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिस बल को ड्यूटी पर लगाया गया है.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) की टीमें, हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की लगातार जांच कर रही हैं. पुलिस बल द्वारा विभिन्न ग्रामों, मोहल्लों और कस्बों में फुट पेट्रोलिंग कर सतर्कता बरती जा रही है.

गोंडा में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement