Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर में समाधान दिवस के दौरान सीएमओ की लापरवाही, मोबाइल में इंस्टाग्राम पर रिल्स देखते नजर आए

 

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जहां सूबे के स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह मुलाजिमों पर कड़ी कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं, वहीं उनके अधीन विभाग के उच्चाधिकारी भी गंभीरता से काम नहीं कर रहे हैं. इस बात का एक ताजातरीन उदाहरण मिर्ज़ापुर जिले में देखने को मिला, जहां शनिवार को समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी फरियादियों की समस्याएं सुन रही थीं, जबकि बगल में बैठे सीएमओ मोबाइल में इंस्टाग्राम के रिल्स देखकर वक्त बिता रहे थे.

समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे. वहीं, सीएमओ सीएल वर्मा अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे और इंस्टाग्राम पर रिल्स देख रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.

पूरा मामला

मिर्ज़ापुर जनपद में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं. समाधान दिवस के दौरान तहसील लालगंज में कुल 136 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया. डीएम ने शेष शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. इस दौरान, डीएम प्रियंका निरंजन छोटे बच्चों से भी मुलाकात करती नजर आईं और उन्हें मिठाई और चिप्स दिए. वहीं, सीएमओ सीएल वर्मा मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम रिल्स देखने में व्यस्त रहे, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

 

Advertisements
Advertisement